Singer and actress Rihanna has been awarded the title of National Hero by Barbados a few days ago. Due to this honor, Rihanna is in the limelight. Meanwhile, Rihanna has come into the limelight for her lingerie brand. Some pictures of her are going viral on the internet, in which Rihanna is wearing pajamas from her lingerie label Savage x Fenty. Seeing this, there has been a flood of comments from users. Rihanna recently launched another item 'Pajamas' in her lingerie label. These pajamas are not like regular pajamas, but are stylish and revealing design with cut-outs on the back. Its price is available on the official website of Rihanna's lingerie label, Savage X Fenty. Its price is 49.95 US dollars, which according to Indian currency is about 4442 rupees. This pajama can be paired with a bralette of the same print. As per the product description, these pajamas are holiday pajamas that flaunt savage style. Rihanna shared some of her pictures wearing it. But this new clothing item of hers has been called bad by people on social media.
सिंगर और एक्ट्रेस रिहाना को कुछ दिनों पहले बारबाडोस ने नेशनल हीरो के तमगे से नवाजा है. अपने इस सम्मान की वजह से रिहाना लाइमलाइट में हैं. इस बीच रिहाना अपने लॉन्जरे ब्रांड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें रिहाना ने अपने लॉन्जरे लेबल सैवेज x फेंटी का पजामा पहना हुआ है. इसे देख यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़-सी आ गई है. रिहाना ने हाल ही में अपने लॉन्जरे लेबल में एक और आइटम 'पजामा' लॉन्च किया है. ये पजामे आम पजामों की तरह नहीं है, बल्कि बैक पर कट-आउट के साथ स्टाइलिश और रिविलंग डिजाइन वाले हैं. रिहाना के लॉन्जरे लेबल के ऑफिशियल वेबसाइट Savage X Fenty पर इसकी कीमत मौजूद है. इसकी कीमत 49.95 यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 4442 रुपये हैं. इस पजामे को इसी प्रिंट के ब्रालेट के साथ पेयर किया जा सकता है. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह पजामा हॉलीडे पजामा है जो कि सैवेज स्टाइल को फ्लॉन्ट करता है. रिहाना ने इसे पहनकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. लेकिन उनके इस नए क्लोदिंग आइटम को सोशल मीडिया पर लोगों ने खराब बताया है.
#RihannaButtCutOutPajama